कांग्रेसियों ने फूंका प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार का पुतला - इंदर सिंह परमार
शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार और मंत्री द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. जिसके कारण प्रतिदिन शाजापुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. इसी प्रकार का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रभारी मंत्री का पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन के पास पर्याप्त फंड होने के बाद भी कोविड केयर सेंटर में संसाधनों की कमी है. इतना ही नहीं कोविड-19 सेंटर में ऑक्सीजन और इंजेक्शन की व्यवस्था सामाजिक संगठन और अन्य लोग कर रहे हैं, लेकिन सरकार और सरकार के मंत्री इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ये सब आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार का पुतला फूंका.