छिंदवाड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री के गृह जिले में कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश बंद कराने को लेकर सक्रिय - कांग्रेस पार्टी
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आज सुबह से ही बंद को सफल बनाने के लिए हर गली -मोहल्ले और सड़कों पर सक्रिय नजर आ रहे हैं. पेट्रोल डीजल और बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया है . कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश बंद को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए गाड़ियों में घूम रहे हैं. वहीं मानसरोवर और बस स्टैंड पर कांग्रेस का कार्यकर्ताओ ने पंडाल लगाकर विरोध किया.