किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने निकाला जुलूस - किसान आंदोलन
नीमच। कांग्रेस ने किसान आंदोलन के समर्थन और महंगाई के विरोध में जुलूस निकाला, जिसमें कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने ढोल मंजीरा बजाते हुए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही राष्ट्रपति के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया. वहीं रैली खत्म होने के बाद किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि भी दी गई.