पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
बैतुल। पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए युवा कांग्रेस भैंसदेही के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसियों ने नगर के शहीद स्मारक पर 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया. इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल ने कहा कि आज ही के दिन हमारे 40 वीर सपूत देश की सुरक्षा करते हुए शहिद हुए थे. आज पूरे 2 वर्ष बीत चुके हैं हम सभी वीर शहीदों को नमन करते है. पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर मैं मां भारती के उन सभी जांबाज शहीदों को नमन करता हूं.