इको फ्रेंडली भगवान गणेश की मूर्ति के लिए कलेक्टर ने की लोगों से अपील - पीओपी मूर्तियों
रीवा। गणेश चतुर्थी को लेकर शहर में तैयारियां जोर- शेर से चल रही है इसके अलावा घरों में भी लोग गणेश जी के स्वागत के लिए पलके बिछाए हुए हैं मगर इस बार रीवा के लोगों ने गणेश चतुर्थी को इको फ्रेंडली तरीके से मनाने का निर्णय लिया जिसका असर बाजारों में साफ दिखाई दे रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ जिला प्रशासन भी इस बात की अपील लोगों से कर रहा है कि लोग पीओपी की मूर्तियों के बजाय मिट्टी से बनी मूर्तियां घर में स्थापित करें,मूर्ति विक्रेता भी इस बात से सहमत हैं. अब लोग का रुझान पीओपी की मूर्तियों के बजाय मिट्टी से बनी मूर्तियों की ओर हो रहा है.