राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' गायन के साथ शिवराज कैबिनेट बैठक की शुरुआत - शिवराज कैबिनेट
भोपाल। मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे से शिवराज कैबिनेट की बैठक शुरू हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. लेकिन बैठक शुरू होने से पहले एक और ऐसी चीज रही जो आकर्षण का केंद्र बनी. दरअसल मंत्रालय में कैबिनेट बैठक से पहले राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' का गायन किया गया. इस दौरान सीएम शिवराज, सभी मंत्री और अधिकारियों ने राष्ट्रीय गीत गाया.