बच्चों ने नृत्य के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश, मूक बधिर बच्चों ने सांकेतिक भाषा में गाया राष्ट्रगान
अशोकनगर। 71वां गणतंत्र दिवस देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां ध्वजारोहण के बाद कलेक्टर मंजू शर्मा ने परेड की सलामी ली. जिसके बाद स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों से स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान मूक बधिर बच्चों ने सांकेतिक भाषा के जरिए राष्ट्रीय गान गाया. जिसके बाद बच्चों और उनकी शिक्षिका को कलेक्टर ने सम्मानित भी किया. वहीं परेड मैदान में कई विभागों की झांकियां भी निकाली गईं. कलेक्टर मंजू शर्मा ने गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं.