मोतीचूर नदी के घाट पर बच्चों और युवाओं ने उकेरी मनमोहक आकृतियां - बच्चों और युवाओं ने उकेरी मनमोहक आकृतियां
सागर। जिले के बीना में शहर की जीवनदायिनी नदी मोतीचूर के घाट पर बीना नदी पर्यावरण एवं संरक्षण समिति द्वारा घाटों के जीर्णोद्धार के साथ सौंदर्यीकरण की दिशा में घाटों को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए शहर के युवाओं और बच्चों को चित्रकारी करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. नदी के गहरीकरण के साथ ही, नदी में फव्वारे भी समिति द्वारा लगवाए गए हैं, जो वहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.