'जय भवानी जय शिवाजी' की गूंज के साथ निकला चल समारोह - shivaji jayanti
देवास में शिवाजी की जयंती के अवसर पर विशाल चल समारोह निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. जय भवानी, जय शिवाजी के नारों के साथ ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचते गाते विशाल चल समारोह निकाला गया.