मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, आधा दर्जन घायल - जिला अस्पताल
शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र के गांव भानगढ़ में बच्चों के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इसके बाद धाकड़ समुदाय के लोगों ने एक दलित के घर पर हमला बोल दिया. इस हमले में दलित समुदाय के एक युवक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.