इंद्र देवता ने भाजपा के 'घंटानाद' आंदोलन पर फेरा पानी - हरदा विधायक कमल पटेल
हरदा। शहर में भाजपा के घंटानाद आंदोलन को इंद्र देवता ने फीका कर दिया. लगातार बारिश के कारण पदाधिकारियों के अलावा कुछ ही लोग आंदोलन में शामिल हो पाए. जबकि आंदोलन का नेतृत्व जिले की दोनों ही विधानसभा क्षेत्र (हरदा और टिमरनी) के विधायकों ने किया. आंदोलन में हरदा विधायक कमल पटेल ने कहा की मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों की सीबीआई जांच कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.