यहां तीन दिन तक चलता है शिवरात्रि पर भंडारा, 12 साल पहले शुरू हुई थी परंपरा - Shivaratri
बैतूल। शिवरात्रि के पावन पर्व पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है, लेकिन बैतूल जिले की शिवम सेवा समिति ने कमानी गेट कोठीबाजार के पास पिछले 12 सालों से तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन किया जाता है. इस भंडारे की खास बात ये है की ये शिवरात्रि के एक दिन पहले शुरू होता है और शिवरात्री के एक दिन बाद तक चलता है. वहीं जिले के मुख्य शिवालय भोपाली मार्ग पर आयोजित होने वाले इस भंडारे में प्रतिवर्ष करीब 50 हजार श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं. इस भंडारे का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज से पंचमढ़ी और छोटा महादेव भोपाली जाने वाले श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी देना है.