आर्ट डायरेक्टर जयंत देशमुख ने की कला वार्ता, कहा- सांस्कृतिक गतिविधियां आरंभ होना सुखद - जयंत देशमुख
भोपाल। संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में 29 सितंबर से 11 अक्टूबर 2020 तक आयोजित कला विविधताओं का प्रदर्शन गमक का आयोजन किया गया. जयंत देशमुख ने कहा कि, मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग ने लॉकडाउन खुलने के बाद पहली बार सांस्कृतिक गतिविधियां आरंभ की हैं, जो सुखद है. उन्होंने कहा कि, सिनेमा व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. सिनेमा में संस्कृति की तुलना में व्यवसायिकता अधिक है, लेकिन सब कुछ व्यवसाय नहीं होता.