जान से बढ़कर सेल्फी! फोटो के लिए उफनती लखुंदर नदी के बांध पर चढ़े युवा, देखे Video - सेल्फी के लिए जान जोखिम में डाल रहे
आगर मालवा। सेल्फी के चक्कर में कई बार युवा अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. इसका एक उदाहरण आगर मालवा में देखने को मिला. जहां लखुंदर नदी पर बने बांध के पास कई युवा खड़े हुए थे, जो अपनी जान की परवाह किए बिना डैम के ऊपर चढ़ गए और सेल्फी लेने लगे. तेज बहाव के बीच उन्हें फोटो खींचते देखा गया. बताया जा रहा है कि वीडियो नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर के पीछे का है.