देवास जिले में भारी बारिश का दौर जारी, अलर्ट पर प्रशासन
देवास। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है. जिलेभर में कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. खातेगांव में भी भारी बारिश से कई मुख्य मार्गों का देवास से सड़क संपर्क टूट गया है. विक्रमपुर क्षेत्र में भी पुलिया के ऊपर पानी बहने की वजह से कई घंटे मार्ग बंद. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. भारी बारिश के देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है.