नागदा को जिला बनाए जाने पर रहवासियों में खुशियों की लहर, मिठाई बांटकर दी एक दूसरे को बधाई - उज्जैन न्यूज
उज्जैन। मध्यप्रदेश की सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ कैबिनेट ने तीन नए जिले बनाने की मांग को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने मैहर, चाचौड़ा और नागदा को जिला बनाने का निर्णय लिया है. नागदा को जिला बनाए जाने की मंजूरी मिलने के बाद अभिभाषक संघ कांग्रेस कार्यकर्ता और व्यापारियों ने खुशी जताई.