नैरोगेज ट्रेन के 114 साल पूरे होने पर फैंस क्लब ने मनाया जश्न - नैरो गेज ट्रेन
ग्वालियर। शहर से श्योपुर तक संचालित लाइट नैरोगेज ट्रेन के 114 साल पूरे होने पर नैरो गेज रेलवे फैंस क्लब ने जश्न मनाया. स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में फैंस क्लब सदस्यों ने फूल बरसाकर डीआरसी ट्रेन की अगवानी की. इस मौके पर फैंस क्लब सदस्यों ने केक काटकर यात्रियों को खिलाया.