Vidisha Road Accident: तेज रफ्तार बस का टायर फटा... अनियंत्रित होकर खेत में घुसी बस, 25 लोग घायल, 3 की हालत नाजुक - अनियंत्रित होकर खेत में घुसी बस
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 26, 2023, 10:16 AM IST
विदिशा। जिले में बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर बस सड़क से उतरकर पास के खेत में जा घुसी, इस हादसे में 25 लोग घायल, तो वहीं 3 गंभीर घायल हैं. फिलहाल सभी गंभीर घायलों को विदिशा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, वहीं घायलों का इलाज शासकीय राजीव गांधी अस्पताल में जारी है. जानकारी के अनुसार सिरोंज से गंजबासौदा जा रही तेज रफ्तार बस का टायर फटने के कारण हादसा हुआ, जहां बस असंतुलित होकर सड़क से उतरकर खेत में जा घुसी. इस दौरान खेत में लगे एक बिजली के खंभे से बस टकराई भी, जिसके चलते खंभे के 2 टुकड़े हो गए. हालांकि राहत की बात है कि बस करंट में चपेट में नहीं आई. हादसे के बाद स्थानीय ग्राम वासियों की मदद से लोगों को बस के बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.