Ujjain Police: पुलिस की नारी शक्ति ने निकाला फ्लैग मार्च, महिलाओं के साथ ही बालिकाओं को सशक्त बनाने का संदेश - सीआरपीएफ की महिला कंपनी
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 18, 2023, 11:19 AM IST
उज्जैन। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उज्जैन पुलिस की महिला शक्ति द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों से एक फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें सीआरपीएफ के साथ ही महिला निरीक्षक, उप निरीक्षक, सूबेदार, पुलिस लाइन एवं थानों का महिला बल सम्मिलित रहा. इस फ्लैग मार्च के जरिए उज्जैन पुलिस ने महिलाओं के साथ ही बालिकाओं को सुदृढ़ व सशक्त बनाने का संदेश दिया. नवरात्रि पर्व को भी ध्यान में रखा गया है. सीएसपी दीपिका शिंदे व एसडीओपी बड़नगर पुष्पा प्रजापति ने उज्जैन की महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही सीआरपीएफ की महिला कंपनी के साथ शक्ति मार्च निकाला गया. जो चामुंडा चौराहे से प्रारंभ होकर क्षीर सागर, थाना कोतवाली, कंठाल, सती गेट होते हुए छत्री चौक पर समाप्त हुआ.