Murder In Ujjain Kartik Mela छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों का अवैध मकान किया जमींदोज
उज्जैन। कार्तिक मेले में मंगलवार रात को एक युवक की हत्या (Murder In Ujjain Kartik Mela) का मामला सामने आया था. पुलिस ने 1 नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ 3 आरोपियों के घर पहुंची और उसके घर के अतिक्रमण किये हुए हिस्से को ध्वस्त कर दिया. दरअसल आगर निवासी दीपू उज्जैन में रहने वाली मौसी कांताबाई के घर आया था. इस दौरान परिवार में एक बच्चे का जन्मदिन होने पर अन्य रिश्तेदार भी इकठ्ठा हुए थे. रात को परिवार के 15 से 20 लोग कार्तिक मेला देखने गए, यहां पर नाव वाले झूले पर कुछ युवकों ने परिवार की एक युवती से कमेट्स करते हुए छेड़छाड़ की, जिसे लेकर विवाद हुआ. इस बीच दीपू को छेड़छाड़ करने वाले युवकों ने घेर लिया व उसके सीने पर चाकू से वार किया. चाकू दिल में लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों और हिंदूवादी नेताओ ने मेले में तोड़फोड़ कर दी थी, इसके बाद मेले के समापन की घोषणा करनी पड़ी. प्रशासन ने मामले में सख्ती दिखाते हुए 9 आरोपियों में से तीन आरोपी उस्मान,अकील और अतर के घर के अतिक्रमण किये हुए हिस्से को तोड़ दिया. पुलिस फरार 3 आरोपियों की तलाश में जुटी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST