Ujjain Video Viral: मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में मिल रहा गंदे नालों का पानी, वीडियो वायरल, कैसे स्नान करेंगे श्रद्धालु...
उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर की नगरी में हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन से पहले मोक्षदायिनी शिप्रा के तट पर जाकर स्नान करते हैं. लेकिन शिप्रा नदी के राम घाट पर नाले का चेंबर ओवरफ्लो होने के चलते फूट गया. लगभग 5 से 7 फुट ऊंचा नाले का पानी फव्वारा बन गया. हजारों गैलेन नाले का पानी मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में मिलत रहा. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. शहर के सीवरेज लाइन का पानी ओवरफ्लो होने के कारण शिप्रा के तट पर 6 फीट ऊंचा फव्वारा निकलता हुआ नगर निगम के दावों की पोल खोलता और भ्रष्टाचार को उजागर करता नजर आ रहा है. क्योंकि शिप्रा के तट पर हजारों की संख्या में जो श्रद्धालु आते हैं कहीं ना कहीं इस तरह की घटनाएं उनकी आस्था को ठेस पहुंचाती हैं. उज्जैन महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज पिछले कई महीनों से लगातार मां शिप्रा को मेली होने से बचाने के लिए अन्य और चप्पल तक त्याग कर चुके हैं और लगातार उनका अनशन जारी है. लेकिन हर बार प्रशासन आश्वासन देकर टाल देता है. उसी का नतीजा है कि सीवरेज के गंदे नाले का पानी मां शिप्रा को दूषित कर रहा है.