Dhanteras 2023: धनतेरस में महाकाल मंदिर में हुई विशेष पूजा, कलेक्टर ने पत्नी संग किया अभिषेक, सुख समृद्धि की कामना - MP News
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 10, 2023, 4:54 PM IST
उज्जैन। 10 नवंबर यानि आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है, साथ ही इस दिन खरीददारी करना बहुत शुभ होता है. वहीं इस शुभ मौके पर सबके कल्याण और सुख समृद्धि की कामना के साथ मंदिर के पुरोहित समिति द्वारा महाकाल मंदिर में अभिषेक व महापूजा की गई. पूजन के बाद पुरोहित समिति ने अतिथियों को चांदी का सिक्का व प्रसाद भेंट किया. महाकाल मंदिर अध्यक्ष कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भगवान महाकाल मंदिर में नंदी हॉल में बैठकर पूजा-पाठ किया. इसके बाद गर्भ गृह में पत्नी के साथ पहुंचकर भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया. यह पूजा हर साल होती है. पूजा-अर्चना के बाद कलेक्टर और महाकाल मंदिर के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर समिति के अधिकारी भी मौजूद रहे.