उज्जैन में PHE कर्मचारियों व रहवासियों से मारपीट के मामले में 3 बदमाश धरे गये, निकाला जुलूस - PHE employees and residents assault In Ujjain
उज्जैन।मंगलवार को थाना जीवाजी गंज क्षेत्र के जूना स्थित मदीना कॉलोनी में पीएचई कर्मचारियों और रहवासियों सहित करीब 6 दर्जन लोगों पर हमला किया गया था. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 बदमाशों को 24 घंटे के अंदर धर दबोचा है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गये बदमाशों का क्षेत्र में जुलूस निकालकर उन्हें न्यायालय में पेश करेगी, जहां से बदमाशों को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मंगलवार को जूना सोमवारिया क्षेत्र के मदीना कॉलोनी में उज्जैन नगर निगम का पीएचई विभाग अवैध नल कनेक्शन काटकर नए सिरे से वैध कनेक्शन देने का काम कर रहा था, इसी दौरान बदमाशों ने पीएचई कर्मचारी शाकिर, सुनील और पीएचई रजिस्टर्ड प्लम्बर राजेश के साथ-साथ रहवासियों के साथ मारपीट की थी. इस हमले में 6 लोग घायल हो गए थे, जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया. इसके बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.