उज्जैन रेलवे स्टेशन पर GRP पुलिस ने ही यात्रियों को लूटा, 3 आरक्षक निलंबित
उज्जैन:उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर GRP पुलिस के 2 आरक्षक और 1 प्रधान आरक्षक ने बीती रात यात्रियों को लूट लिया. ये यात्री भोपाल मदरसा जा रहे थे. आरोपियों ने यात्रियों के बैग से 37 हजार रुपये की नकद राशि उड़ा दी. पूरे मामले में GRP अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने तीनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड किए गए व आरोपी बनाए गए आरक्षक और प्रधान आरक्षक के नाम हैं- प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र, आरक्षक धर्मेंद्र और आरक्षक शांतिलाल है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए यात्रियों की शिकायत पर धारा 384 व 34 में प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं.