सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर ने किया जंगली सूअर का शिकार, पर्यटकों ने बनाया रोमांचित करने वाला वीडियो - सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर का वीडियो वायरल
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 22, 2023, 4:03 PM IST
|Updated : Dec 22, 2023, 6:15 PM IST
नर्मदापुरम।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से एक रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है. इस बार एक टाइगर जंगली सूअर का शिकार करता हुआ दिखाई दे रहा है. जंगल सफारी के दौरान पहुंचे पर्यटकों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बाघ जंगली सूअर का शिकार करता हुआ दिखाई दे रहा है. जंगल सफारी के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंच रहे पर्यटकों को अद्भुत एवं रोमांचित करने वाले नजारे अंदर देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो की सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चूरना रेंज का है. जिसमें एक टाइगर अपने मुंह में जंगली सूअर का शिकार करते हुए दिखाई दे रहा है. तालाब के पास काफी देर तक वह अपने मुंह में इस जंगली सूअर को पड़कर इधर उधर मुंह में हिलाता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि साल का अंतिम महीने में पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. वहीं सैलानियों की संख्या में इस बार बढ़ोतरी भी हुई है.
TAGGED:
Narmadapuram News