शिवपुरी में बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत, 2 युवकों की मौत - शिवपुरी में सड़क हादसे में 2 की मौत
शिवपुरी।जिले की अमोला थाना क्षेत्र में कोटा-झांसी कोलन हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार जितेंद्र भार्गव उम्र 26 वर्ष निवासी करैरा बइक से शिवपुरी से अपने घर करैरा वापस जा रहा था. इस दौरान अमोला क्रेशर के पास एक बाइक में आमने सामने की भिंड़त हो गई. राहगीरों ने सड़क हादसे की जानकारी 108 एंबुलेंस सहित अमोला थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों ने ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इस हादसे में स्प्लेंडर बाइक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है.