मध्य प्रदेश

madhya pradesh

प्रसाद लेने देवस्थान पर गई आग की चपेट में आई मासूम

ETV Bharat / videos

Shivpuri News: प्रसाद लेने देव स्थान पर गई थी मासूम, आग में झुलसी - देहात थाना में मासूम को लगी आग

By

Published : Apr 19, 2023, 8:37 PM IST

शिवपुरी।जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायश्री गांव में देव स्थान पर प्रसाद लेने गई 11 वर्षीय मासूम आग की चपेट में आ गई. बच्ची की मां गायत्री ने बताया कि "गांव के देव स्थान पर बुधवार को चौदस के दिन आसपास के गांव के श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और प्रसाद का वितरण करते हैं. इसी के चलते मेरी बेटी भी अपनी सहेलियों के साथ उसी देव स्थान पर सुबह प्रसाद लेने गई हुई थी, वहीं मंदिर के पास पीपल के पेड़ के नीचे खेल रही थी. इसी दौरान आग की चपेट में आ गई." मासूम बेटी ने बताया कि "उसने कागज में आग लगाई थी और उसी कागज से फ्रॉक ने आग पकड़ ली, जिसके चलते वह झुलस गई." मौके पर मौजूद लोगों ने आग की लपटें उठते देख तत्काल पानी डालकर आग को बुझाया. हादसे की जानकारी परिजनों को दी, जिन्होंने झुलसी मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details