बाउंड्री पर शिकार की तलाश में बैठा था तेंदुआ, कार सवारों की थम गईं सांसें, वीडियो वायरल - shivpuri latest news
शिवपुरी।जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र की नरवर-सतनवाड़ा रोड पर स्थित पटी घाटी पर बुधवार रात 10-11 बजे के बीच तेंदुआ दिखाई दिया. जिसे देखकर वहां से गुजरने वाले लोगों के होश उड़ गए. नरवर निवासी सोनू जैन अपनी फैमली के साथ कार से शिवपुरी शादी समारोह में गए थे. वहीं से लौटते समय मड़ीखेड़ा डैम के पास स्थित पट घाटी के नजदीक सड़क किनारे बनी एक पत्थर की बाउंड्री पर उन्हें शिकार की तलाश में बैठा तेंदुआ नजर आया. सड़क किनारे बैठे तेंदुए का कार चालक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बता दें यह तेंदुओं का पसंदीदा स्पोर्ट बन गया है. आए दिन तेंदुए इस रोड पर नजर आ रहे हैं. जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बना रहता है कि किसी दिन यह तेंदुआ उन पर हमला न कर दे.