शिवपुरी में शॉर्ट सर्किट से परचूनी की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक - शिवपुरी आग में लाखों रुपए का सामान खाक
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 13, 2023, 10:52 PM IST
शिवपुरी। जिले की पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम नयागांव में एक परचूनी की दुकान में आग लग गई. जानकारी के अनुसार ग्राम नयागांव निवासी नरेश बंजारा गांव में परचूनी की दुकान चलाता है. इसी क्रम में मंगलवार की रात 9 बजे वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया. रात करीब 11 बजे उसे गांव वालों ने उसकी दुकान में आग लगने की सूचना दी. गांव वालों ने आग बुझाने का प्रयास करने के साथ-साथ फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग को बड़ी मुश्किल से बुझाया. प्रथम दृष्टया आगजनी का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. इस आगजनी में करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर खाक होने की संभावना है.