मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में ट्रक पलटा

ETV Bharat / videos

Shivpuri Accident News: ट्रक ड्राइवर ने कार सवारों को बचाने के लिए खुद की जान लगाई दांव पर - एमपी हिंदी न्यूज

By

Published : Apr 21, 2023, 5:00 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस-थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर सामने गाय आ जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है. इस हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं. ट्रक चालक पुरुषोत्तम निवासी घाटीगांव ने बताया कि ''मैं इंदौर से ग्वालियर ट्रक में केबल भरकर निकला था. लुकवासा कृषि उपज मंडी के सामने ट्रक के आगे चल रही एक कार के सामने अचानक गाय आ गई, जिसके चलते कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. मैंने कार को बचाने के फेर में ट्रक में ब्रेक लगा दिया, इसी दौरान ट्रक बेकाबू होते हुए डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया.'' ट्रक चालक ने बताया कि ''अगर ट्रक में ब्रेक नहीं लगाता तो हो सकता था कि ट्रक कार में घुस जाता और एक बड़ा हादसा हो जाता. इस हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी.'' हादसे की जानकारी हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल लुकवासा पुलिस को दी. पुलिस व ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में ट्रक चालक पुरुषोत्तम को मामूली चोटें आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details