शाजापुर में पैसे के लेनदेन पर कर दी थी युवक की हत्या,आरोपी के घर पर चला बुलडोजर VIDEO - शाजापुर क्राइम न्यूज
शाजापुर। जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के खेड़ावद गांव में पैसे की लेनदेन को लेकर युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. (Shajapur Crime News) घटना के बाद सलसलाई थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक हमले से घायल युवक बचाने की गुहार लगाते हुए तड़पता रहा, इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग वीडियो बना रहे थे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. समय पर एंबुलेंस न पहुंचने से युवक ने वहीं पर दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी लगते ही SP जगदीश डावर,ASP, बेरछा SDOP, थाना प्रभारी टी आर पटेल सहित पुलिस बल पहुंचा और शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. SDOP भविष्य भास्कर ने बताया कि 22 वर्षीय संजय का गांव के ही युवक से रुपए के लेनदेन का विवाद चल रहा था इसी के चलते आोरपी ने संजय को मौत के घाट उतार दिया. प्रशासन ने आरोपियों के मकानों पर भी बुलडोजर चलाया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST