Shahdol Weather News: मौसम ने बदला करवट, कहीं धूल भरी आंधी, तो कहीं हल्की बूंदा-बांदी - Shahdol Weather News
शहडोल।शहडोल जिले में गुरुवार शाम 4-5 बजे के बाद से अचानक मौसम ने करवट बदला. आसमान में घने बादल छाए और धूल भरी आंधी चलने लगी. इससे आवागमन प्रभावित हो गया और लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान शहर में बाहर लगी दुकानों के सामान भी इधर-उधर गिरने लगे, तो कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, "जिस तरह का मौसम नजर आ रहा है, उसे देखते हुए 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे. दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. 21 अप्रैल को भी हल्की वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. साथ ही मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि 20 अप्रैल को भी बारिश की संभावना है."