सीहोर में पूजा करने गए एक ही परिवार के 11 लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, इलाज जारी - सीहोर मधुमक्खी का हमला
सीहोर। बुधनी के भेरूंदा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लाडकुई मे खेत पर देव पूजा करने गए एक ही परिवार के 11 लोग पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद सभी घायल लोगों को भेरूंदा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि "पूजा करने के बाद कुछ लोग तो घर की ओर निकल गए थे, लेकिन करीब 15 लोग वहां पर मौजूद थे, जिन पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस घटना में 11 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें घायल अवस्था में सिविल अस्पताल भेरूंदा लाया गया. हालांकि सिविल अस्पताल भेरूंदा के सभी डॉक्टर हड़ताल पर थे, जिसके बाद सीबीएमओ मनीष सारस्वत ने डॉक्टर्स को बुलाया. मानवता दिखाते हुए सभी डॉक्टर तुरंत अस्पताल पहुंचे और मरीजों का इलाज शुरू किया. फिलहाल सभी की हालात ठीक है."