Sehore Devi Dham: बुधनी के प्रसिद्ध देवी धाम पार्किंग में खड़ी व्यापारी की कार चोरी, पुलिस खंगाल रही CCTV - sehore crime news
सीहोर।बुधनी में प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में पहाड़ पर बने पार्किंग में खड़ी कार चोरी गई. यह कार एक स्थानीय व्यापारी की बताई जा रही है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मंदिर परिसर से अब कार की चोरी करने लगे हैं. चोरी की इस वारदात ने पार्किंग बे में सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं. मदिर परिसर से लेकर सड़क मार्ग, सीढ़ी मार्ग और नीचे सलकनपुर में पुलिस विभाग के करीबी 75 कैमरे लगे हैं, ये अलग बात है कि इनके ऑपरेशनल होने को लेकर कई सवाल हैं. अब रेहटी पुलिस मलीबाया सेमारी की दुकानों के केमरे चेक कर रही है. सीसीटीवी में गाड़ी भोपाल की तरफ जाती हुए दिख रही है. अभी कुछ दिन पहले मंदिर में नोटों की चोरी का मामला आ चुका है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों की निशानदेही पर जंगल में लगातार सर्चिंग की गई. जंगल घना और दुर्गम होने के कारण भैरू घाटी के पास से नोटों की 2 बोरी पुलिस ने बरामद करने में कामयाबी पाई थी.