सर्प मित्र ने पेश की मानवता की मिसाल! मछली के जाल में फंसे किंग कोबरा का किया रेस्क्यू, देखें Video - सर्प मित्र ने पेश की मानवता की मिसाल
उज्जैन।सांप का रेस्क्यू करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शहर के शिप्रा नदी के पास स्थित भंडरिया खाल में पुराने मकान के पीछे कोबरा सांप मछली के जाल में फंसा गया. ग्रामीणों ने सांप का रेस्क्यू करने वाली टीम को सूचना दी और टीम मौके पर पहुंची. कोबरा को बड़ी सावधानी से जाल में से निकालते हुए मुक्त कराया. यह टीम कई वर्षों से निशुल्क सांप पकड़ने के लिए कार्य करते हैं और सांपों की सेवा करने का कार्य कर रहे हैं. सर्प मित्र राहुल ने बताया कि "मछली पकड़ने के जाल में कोबरा के फंसे होने की सूचना खेत मालिक ने दी थी. साथी ही हर्षद के साथ कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा है. वह किसी तरह का शुल्क नहीं लेते है. यह सांप कोबरा सांप है जोकि काफी जहरीला होता है. सांप की कई अलग-अलग प्रजातियां होती है. जिनके रेस्क्यू करते वक्त कहीं तरह की सावधानी भी रखना पड़ती है. राहुल ने आमजन को इस तरह से किसी सांप को बिना जानकारी के रेस्क्यू करने से मना किया. इस तरह का रेस्क्यू बिना जानकार की मौजूदगी के नहीं करें. सावधान रहे और सूचना दें." राहुल ने सांप को मारने वालों को भी संदेश दिया कि किसी भी जीव की हत्या ना करें.
TAGGED:
उज्जैन न्यूज