मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Tikamgarh Fight video पड़ोसियों ने सरेआम महिला पर बरसाए डंडे, वीडियो बनाते रहे लोग - Woman beaten with a stick in Tikamgarh

By

Published : Dec 8, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

टीकमगढ़। जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराधों का सिलसिला जारी है, खास बात ये है कि इन घटनाओं के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जाग रही है. जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाना इलाके में मलपीठा गांव में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक एक महिला को डंडे से बेरहमी से पीट रहा है, महिला चिल्ला चिल्लाकर मदद की गुहार लगा रही है, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं पहुंचा. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जब पुलिस की किरकिरी हुई तो आरोपी युवक और उसकी बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है, फिलहाल दोनों भाई बहन फरार हैं. मोहनगढ़ थाना प्रभारी नसीर फारुकी से मिली जानकारी के अनुसार, ये वीडियो करीब चार दिन पुराना है, मलपीठा गांव की रहने वाली महिला का अपनी पड़ोसी सुमन खंगार से विवाद हो गया था, दोनों में मारपीट होने लगी, इसी दौरान सुमन का भाई विशाल खंगार पहुंच गया और डंडे से महिला के साथ मारपीट करने लगा. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाई बहन के खिलाफ धारा 452, 326, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details