बारिश के चलते गमले में आराम फरमा रहा था रसेल वाइपर, लोगों की अटक गई सांसे - एमपी न्यूज
सागर।मॉनसून की दस्तक के साथ लगातार बारिश के चलते बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप सुरक्षित जगह की तलाश में निकलने लगे हैं. इसी कड़ी में शहर की अग्रवाल कॉलोनी में एक घर में मनीप्लांट के गमले में आराम फरमा रहे रसेल वाइपर को पकड़ा गया है. कहा जाता है कि रसेल वाइपर एक खतरनाक सांप होता है. इसके डंसते ही कुछ ही पलों में मौत हो जाती है. हालांकि, शहर के मशहूर स्नैक कैचर अकील बाबा ने रसैल वाइपर को काबू में कर जंगल में छोड़ने दिया है. सर्प मित्र अकील बाबा का कहना है कि "बारिश के चलते सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है. लगातार बारिश के कारण सांपों के बिलों में पानी भर जाने के कारण सुरक्षित जगह की तलाश में सांप इधर-उधर भागते हैं. इसी तरह ये रसेल वाइपर गमले में अपने आप को सुरक्षित मानकर बैठा था और हटने को तैयार नहीं था. ये काफी जहरीला सांप होता है और अगर इंसान को काट ले, तो कुछ ही पलों में उसकी मौत हो जाती है. इसलिए अगर कहीं दिखाई दे, तो रसेल वाइपर से दूरी ही बरतना चाहिए." (Russell Viper Rescue Sagar)