गेर के समापन के बाद निगम का अभियान, फिर चमकी इंदौर की सड़कें - इंदौर नगर निगम
इंदौर। रंग पंचमी को एक तरफ गेर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अलग-अलग तरह के रंगों के साथ जमकर रंग पंचमी का जश्न मनाया. गेर के बाद निगम ने सड़कों को चमकाया: इंदौर स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है जैसे ही रंग पंचमी पर निकली गेर का आयोजन समाप्त हुआ उसके थोड़ी देर बाद इंदौर नगर निगम की 15 साफ सफाई की मशीन और तकरीबन 200 से 250 कर्मचारियों ने गेर मार्ग पर मोर्चा संभाला और थोड़ी ही देर में क्षेत्र में साफ सफाई कर दी. गेर के दौरान शामिल हुए लोगों ने कपड़े और जूते चप्पल से भी जमकर होली खेली, जिसके कारण नगर निगम को काफी जद्दोजहद करते हुए उनकी भी सफाई करनी पड़ी और कुछ ही देर में नगर निगम के कर्मचारियों ने क्षेत्र को वापस से पहले जैसा साफ सुथरा बना दिया.