Raisen News: डबल मर्डर के आरोपी के मकान चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण ढहाया
रायसेन। उदयपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कुचवाड़ा में डबल मर्डर मामले में 7वें दिन जिला प्रशासन ने आरोपी राममूर्ति के 2 मंजिला मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया. सोमवार को मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई, इस मौके पर एसडीएम संतोष मुद्गल सहित पुलिस बल तैनात रहा. बीते मंगलवार को ग्राम कुचवाड़ा में जमीन सीमांकन को लेकर हुआ था, खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के सरपंच पति जीतेंद्र रघुवंशी, विवेक रघुवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और 5 अन्य घायल हुए थे. दरअसल, आरोपी राममूर्ति रघुवंशी का सरकारी नाले पर दो मंजिला भवन अवैध तरीके से बनाया था. नाला निर्माण के भूमि का सीमांकन पटवारी द्वारा करते समय आरोपी राममूर्ति द्वारा विरोध किया और आरोपी ने पटवारी सचिव से हाथापाई कर गोलीबारी की गई थी. घटना में सरपंच पति और उसके चचेरे भाई की गोली लगने से मौत हो गई थी. दोनों लोगों की मौत के बाद परिजनों ने शवों के पीएम के बाद लेने से इनकार कर दिया था. वहीं, आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी.