खरगोन बस हादसे के बाद जागा पुलिस अमला, शराब पीकर बस चलाने वालों की खैर नहीं... - police Action against drunken bus drivers
खरगोन।मध्यप्रदेश के खरगोन में हुए बस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. शराब पीकर वाहन चलाने वाले बस चालक व परिचालकों के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया गया है. बता दें कि खरगोन में मंगलवार को हुए बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. बस पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी थी. घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन ने बस ड्राइवरों व परिचालकों के शराब पीने के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि "मंगलवार को हुए बस हादसे के बाद एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर शराब पीने को लेकर बस चलाने वालों की मशीन से जांच की जा रही है."