मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जब कांग्रेस और भाजपा पर फूटा कुमार विश्वास का गुस्सा… देखें VIDEO

By

Published : Dec 4, 2022, 2:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

रीवा। देश के जाने-माने कवि और अपने कविताओं से लोगों का मन मोह लेने वाले कुमार विश्वास शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे, जहां वे एक निजी स्कूल के 40 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी वर्षों पुरानी गजलों से समां बांधते हुए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. NCC मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास का भव्य स्वागत किया गया, जहां कुमार विश्वास को सुनने हजारों की तादात में लोग पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान कवि कुमार विश्वास ने मंच का संचालन करते हुए कांग्रेस व भाजपा पर निशाना भी साधा, साथ ही मध्यप्रदेश में लाए गए 8 चीतों का जिक्र करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि, विंध्य की धरा सफेद शेरों की धरा है, यहां से पहले भी श्रीनिवास तिवारी के जमाने में सरकार चलती थी और अब भी सरकार चलती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details