पन्ना को मिली एफएम रेडियो की सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन
पन्ना। मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और सांसद बीडी शर्मा के अथक प्रयास से पन्ना को एफएम रेडियो की सौगात मिली है. शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पन्ना एफएम रेडियो का वर्चुअल उद्घाटन किया. इसको लेकर छतरपुर आकाशवाणी केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि अब लोगों को अपने रेडियो पर 100.1 ट्यून करके लोक कला और संस्कृति को सुन सकेंगे. इस एफएम रेडियो पर कार्यक्रम सुबह 6 बजे से रात्रि 11:10 बजे तक सुनने को मिलेगा. कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार के अथक प्रयास से पन्ना को यह सुविधा मिली है. अब आप लोग घर बैठे अपनी बुंदेली संस्कृति को सुनेंगे. इस मौके पर एसपी धर्मराज मीणा, आकाशवाणी केंद्र के आला अधिकारी और दूरदर्शन केंद्र के अधिकारी सहित भारी मात्रा में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन किया.