'धरती कहे पुकार के' नाटक देखने के बाद भावुक हुए PM मोदी, दिया ऐसा रिएक्शन..
भोपाल/रीवा।सोमवार को रीवा में हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और अंदाज लोगों के दिलों पर राज कर गया, यहां "धरती कहे पुकार के" विषय पर एक नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया था, जिसे देखने के लिए प्रधानमंत्री खड़े होकर इस पूरी नृत्य नाटिका को देखते रहे. दरअसल मध्यप्रदेश की बेटी तनिष्का हतवलने ने पीएम मोदी के समक्ष प्रस्तुति दी, जिसमें वह भारत माता के किरदार में प्रस्तुति दे रही थी. ऐसे में मोदी इस प्रस्तुति को देख अभिभूत हो गए और फिर उन्होंने पूरी नृत्य नाटिका को खड़े होकर ही देखा. इसके बाद सभी को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि "हम सभी ने नाटक के जरिए देखा कि आज हमारी धरती कितना परेशान है, इसलिए हम सभी को उसकी पुकार समझनी होगी. मैं अपील करता हूं कि सभी पंचायतें प्रकृतिक खेती को लेकर अभियान चलाएं और जनता को जागरुक करें."