मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छात्रों ने वंदे भारत ट्रेन में PM मोदी से की मुलाकात, VIDEO में देखें बच्चों की खुशी और उत्साह के पल

By

Published : Apr 1, 2023, 7:56 PM IST

पीएम से बात करती छात्रा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर एमपी को वंदे भारत सौंपी. इससे पहले स्कूली छात्रों ने वंदे भारत ट्रेन के अंदर पीएम मोदी के साथ चर्चा की. बता दें इस कार्यक्रम के लिए भोपाल के 37 स्कूलों के 216 विद्यार्थियों का चयन किया गया था. इन सभी विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री के समक्ष किस तरह से बात करनी है और सवाल करना है इसको लेकर दूरदर्शन द्वारा इनका ट्रेनिंग प्रोग्राम भी किया गया था. कुछ छात्रों ने पीएम मोदी की पेंटिंग भी उन्हें भेंट की. कुछ छात्रों ने पीएम मोदी को कविता भी सुनाई. इसके अलावा छात्रों ने ट्रेन के अंदर पीएम से बात कर अपनी खुशी जाहिर की और सवाल-जवाब भी किए. वहीं पीएम ने भी अपने संबोधन में कहा कि छात्रों में वंदे भारत ट्रेन को लेकर काफी उत्साह है. बता दें जिन स्कूलों के बच्चों को इसमें शामिल किया गया है, उसके लिए इन बच्चों को पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता के आधार पर सिलेक्ट किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने वंदे भारत, स्वच्छ भारत और आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर एक निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसमें चयनित विद्यार्थियों को इस ट्रेन के शुभारंभ मौके पर प्रधानमंत्री के समक्ष मौजूद रहने का मौका मिला है. जिसमें सरकारी स्कूलों के साथ ही प्राइवेट स्कूल और सीएम राइज स्कूल के छात्र भी शामिल हैं. वीडियो में देखिए छात्रों और पीएम मोदी के बीच वंदे भारत में चर्चा के कुछ पल...

ABOUT THE AUTHOR

...view details