पन्ना में किसानों का चक्का जाम, ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के मुआवजे की उठाई मांग
पन्ना।पवई विधानसभा के अमानगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले सुनवानी क्षेत्र के किसानों ने राजमार्ग 10 पर उड़ला ग्राम के समीप जेसीबी मशीन रखकर चक्का जाम किया. किसानों ने चक्का जाम कर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआवजा देने की मांग की. वहीं, किसानों की ओर से किए गए चक्का जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. किसानों के चक्का जाम प्रदर्शन के कारण लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा. मौके पर पहुंचे अमानगंज तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी एवं थाना प्रभारी जेएम सिंह की ओर से किसानों को समझाइश दी गई. किसानों की मांग है कि 'उनकी फसलों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए'. वहीं चक्का जाम की सूचना मिलने पर कलेक्टर भी धरनास्थल पर पहुंचे और किसानों से बात की. उन्होंने किसानों से बात कर उनकी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया. बता दें कि बीते दिनों पूरे प्रदेश के साथ जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के खेत में पकी हुई गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा था.