VD Sharma Targets Congress वीडी शर्मा का बयान-देश विरोधी नारे लगवाकर राहुल ने MP को किया कलंकित, राज्य की जनता से मांगें माफी - एमपी हिंदी न्यूज
इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगने का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में कांग्रेस पहले ही भाजपा के प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ रायपुर में FIR दर्ज करवा चुकी है. वही अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अप्रत्यक्ष तौर पर स्वीकार किया है कि यात्रा में पाकिस्तान परस्ती के नारे लगे थे. इस मामले को लेकर अब भाजपा ने कांग्रेस और कमलनाथ के खिलाफ नए सिरे से मोर्चा खोल दिया है. इंदौर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma Targets Congress) ने आरोप लगाते हुए कहा ''राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोधी नारों से मध्य प्रदेश कलंकित हुआ है, अब कमलनाथ ही स्वीकार कर रहे हैं कि यात्रा में नारे लगे थे. इसलिए राहुल गांधी को इस पूरे मामले में जवाब देना होगा और मध्य प्रदेश की जनता से माफी मांग होगी''. इंदौर में टंट्या भील बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान वीडी शर्मा ने कहा ''राहुुल गांधी की भारत यात्राा में स्वरा भास्कर के अलावा टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग शामिल हो रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि यह यात्रा भारत जोड़ो नहीं बल्कि भारत छोड़ो यात्रा है''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST