Niwari News: कुएं की मिट्टी धसकने से विद्युत मोटर सहित कुएं में गिरा किसान, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू - विद्युत मोटर सहित कुएं में गिरा किसान
निवाड़ी।पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के बछौड़ा गांव में कुएं से विद्युत मोटर निकालते समय हादसा हो गया, जिसमें कुंए की मिट्टी धसकने से विद्युत मोटर सहित 50 वर्षीय किसान राजू कुशवाहा कुएं में गिर गया और मलबे में दब गया. जैसे ही आसपास वालों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल किसान के परिवार सहित पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं के मलबे में दबे किसान को कुएं से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. पुलिस जेसीबी मशीन मंगवाकर कुएं का मलबा हटवाने का काम करा रही है. हालांकि, किसान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि "कुएं के मलबे के नीचे दबने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. जल्द ही रेस्क्यू का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा."