शिवपुरी में बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से एक नाबालिग के काटने पड़े हाथ
शिवपुरी। जिले से बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसकी वजह से एक 17 साल का नाबालिग विकलांग हो गया. इदार थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सिघारई में एक नाबालिग अपने खेत पर जा रहा था, इसी दौरान कई दिनों से नीचे पड़े हुए बड़ी लाइन के तारों में बिजली विभाग के द्वारा बिजली छोड़ दी गई, जिसके चपेट में आने से नाबालिग वहीं बेहोश हो गया. विद्युत विभाग द्वारा न ही करंट छोड़ने की कोई सूचना दी गई और न ही उस जगह पर कोई बैरिकेडिंग लगाई थी. मौके पर पहुंचे परिजन लड़के को शिवपुरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे पहले मेडिकल कॉलेज और फिर ग्वालियर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान नाबालिग का एक हाथ काटना पड़ा और करंट लगने की वजह से पीठ में भी जले के निशान पड़ गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि नगर निगम को इस बिजली के तार के गिरे होने की सूचना बहुत पहले दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से ये घटना घटी. वहीं पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा इस मामले पर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है और न ही बिजली विभाग के अधिकारियों पर कोई कार्रवाई की गई है.