बालाघाट में फिर नक्सली दस्तक! जंगल मे बांधे बैनर, फेंके पर्चे, ग्रामीणों में दहशत का माहौल [Video] - Balaghat Naxalites threw pamphlets
बालाघाट। जिले के चिलोरा गांव में बीती रात नक्सलियों ने पेड़ पर बैनर बांधकर पर्चे फेंके हैं. बैनर पोस्टर मिलने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. क्षेत्र में एक पखवाड़े से लगातार नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. फेंके गए पर्चे और बैनर में नक्सलियों ने आगामी 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए (जनमुक्ति छापामार सेना) के 22वें स्थापना दिवस को गांव-गांव में, कस्बो-कस्बों में और शहरों में क्रांतिकारी जोश और उत्साह से मनाए जाने का अपील की है. शोषण और उत्पीड़न से भरी व्यवस्था को ध्वस्त करके शोषण विमुक्त, गरीबी मुक्त, जाति मुक्त समानता पर आधारित नया जनवादी भारत निर्माण के लिए पीएलजीए में भर्ती होकर जनयुद्ध तेज करने की बात कही है. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर और पोस्टर को बरामद कर लिया गया है. क्षेत्र में लगातार सर्चिंग जारी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST