Narmadapuram Birthday Video बर्थडे बॉय को भारी पड़ा टशन दिखाना, रात को मनाई पार्टी, दिन में पहुंच गए हवालात - birthday cake cut with sword in Itarsi
नर्मदापुरम। इटारसी में एक युवक द्वारा तलवार से केक काटने (Narmadapuram Birthday Video) का मामला सामने आया है. युवक को अपने दोस्तों के साथ बीच चौराहे पर रात के समय तलवार से केक काटना महंगा पड़ गया (Birthday Cake Cut with sword in Itarsi), रात को जन्मदिन धूमधाम से मना लिया लेकर दोपहर में दोस्त सहित हवालात पहुंच गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. स्थानीय लोगों ने घटना की शिकायत विधायक और पार्षद से की थी. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बालाजी मंदिर क्षेत्र में 4 युवकों ने तलवार से केक काटा साथ ही जमकर उत्पात मचाया. घटना की जानकारी यहां के नागरिकों ने विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा एवं पार्षद राकेश जाधव से की. आरोपियों को पकड़ने के लिये टीआई रामस्नेही चौहान ने टीम बनाई थी, चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में की पहचान मयंक, अनिकेत विकास यादव और रोहित उइके के रूप में हुई है. आरोपी मंयक के पास से तलवार जब्त कर 25 आमर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इस अलावा चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. टीआई राम चौहान ने बताया कि "आरोपियों को मात्र 3 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST